गुमानीवाला में जनता मिलन कार्यक्रम, डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने सुनी समस्याएं और किए विकास के बड़े ऐलान
ऋषिकेश : गुमानीवाला क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 में गुरुवार को आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय नागरिकों से सीधे संवाद करते हुए उनकी समस्याओं, सुझावों और अपेक्षाओं को गंभीरता से सुना। क्षेत्रवासियों की मांगों पर संवेदनशीलता दिखाते हुए उन्होंने कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पुरुषों, महिलाओं, युवाओं एवं बुजुर्गों ने भाग लिया। डॉ. अग्रवाल ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि जनता से सीधा संपर्क ही जनप्रतिनिधि की सबसे बड़ी पूंजी होती है। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को समझना और उनके समाधान के लिए ठोस कदम उठाना ही उनका लक्ष्य है।

इस मौके पर मंडल महामंत्री श्री सत्यपाल राणा ने क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि विधायक डॉ. अग्रवाल के नेतृत्व में गुमानीवाला क्षेत्र ने पिछले कुछ वर्षों में उल्लेखनीय प्रगति की है। क्षेत्र में ओवरहेड टैंक का निर्माण, बंचिंग केबल बिछाने का कार्य, बिजली और पेयजल आपूर्ति में सुधार, तथा सड़क निर्माण कार्यों ने क्षेत्र के स्वरूप को पूरी तरह बदल दिया है। उन्होंने कहा कि इन सभी विकास योजनाओं के माध्यम से जनता को प्रत्यक्ष रूप से लाभ मिला है, जिसके लिए क्षेत्र की जनता डॉ. अग्रवाल की ऋणी है। स्थानीय नागरिकों ने भी अपनी-अपनी समस्याएं विधायक के समक्ष रखीं जिनमें सड़क मरम्मत, स्ट्रीट लाइट्स की व्यवस्था, जलभराव की समस्या, तथा कुछ कॉलोनियों में पेयजल आपूर्ति संबंधी मुद्दे प्रमुख रहे। इन पर प्रतिक्रिया देते हुए डॉ. अग्रवाल ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए।
क्षेत्र के विकास को और गति देने के उद्देश्य से डॉ. अग्रवाल ने कार्यक्रम के दौरान सड़क निर्माण कार्यों के लिए ₹15 लाख की राशि स्वीकृत करने की घोषणा की। इसके साथ ही, उन्होंने 100 नई स्ट्रीट लाइट्स लगाने की भी घोषणा की, ताकि क्षेत्र में रात के समय सुरक्षा और प्रकाश व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाया जा सके। अपने संबोधन में डॉ. अग्रवाल ने कहा, “जनता का विश्वास और समर्थन ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। सरकार का उद्देश्य है कि विकास की रोशनी हर घर तक पहुँचे। हमारा संकल्प है — संपर्क, संवाद और समाधान के माध्यम से सतत विकास की दिशा में आगे बढ़ना।” उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में कोई भी परिवार या बस्ती विकास की मुख्यधारा से अछूती न रहे, यही सरकार का लक्ष्य है।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार उत्तराखंड को आत्मनिर्भर और आधुनिक बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने के साथ-साथ स्वरोजगार और पर्यटन क्षेत्र में भी नए अवसरों का सृजन किया जा रहा है।कार्यक्रम में क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों ने विधायक को आशीर्वाद दिया, वहीं युवाओं ने विकास कार्यों में सक्रिय सहयोग देने का संकल्प जताया। महिलाओं ने भी घरेलू जलापूर्ति और स्वच्छता से जुड़ी समस्याओं को उठाया, जिन पर विधायक ने आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम के अंत में स्थानीय जनता ने डॉ. अग्रवाल का आभार जताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में क्षेत्र ने वास्तविक विकास की दिशा में ठोस प्रगति की है। लोगों ने कहा कि विधायक के सतत प्रयासों से गुमानीवाला अब तेजी से विकसित हो रहा है और मूलभूत सुविधाओं में व्यापक सुधार देखने को मिल रहा है।
