ऋषिकेश तहसील ने जारी किया आधार अपडेट का ग्राम-वार रोस्टर, 20 नवंबर से 24 दिसंबर तक लगेंगे कैंप
ऋषिकेश : ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को आधार अपडेट कराने में अक्सर आने-जाने की परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए ऋषिकेश तहसील प्रशासन ने इस बार आधार अपडेशन को गांव-गांव तक पहुंचाने का निर्णय लिया है। उप जिलाधिकारी योगेश सिंह मेहरा की ओर से जारी आदेश के बाद 20 नवंबर से 24 दिसंबर के बीच पूरे क्षेत्र में चरणबद्ध तरीके से आधार अपडेट कैंप लगाए जाएंगे।
तहसील प्रशासन के अनुसार, आधार से जुड़ी सेवाएं लोगों की रोज़मर्रा की जरूरतों से सीधी जुड़ी होती हैं जैसे सरकारी योजनाओं का लाभ, बैंकिंग सेवाएं, राशन कार्ड, पेंशन, स्वास्थ्य सेवाएं आदि। कई ग्रामीणों के लिए शहर जाकर आधार केंद्रों पर लंबी लाइनें लगाना मुश्किल हो जाता है। इसलिए प्रशासन की कोशिश है कि आधार अपडेट की सुविधा ग्रामीणों तक स्वयं पहुंचे, ताकि वे आसानी से और बिना अतिरिक्त खर्च के अपना आधार सुधार सकें। कैंपों में नाम, पता, मोबाइल नंबर, फोटो अपडेट, जन्मतिथि सुधार सहित आधार से संबंधित लगभग सभी प्रकार की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। इसके लिए प्रशिक्षित कर्मियों की टीमें हर स्थान पर तैनात की जाएंगी। प्रशासन का कहना है कि अधिक से अधिक ग्रामीण इन सेवाओं का लाभ ले सकें, इसके लिए ग्राम पंचायतों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी सहयोग के लिए कहा गया है।

कैंपों का पूरा कार्यक्रम
20 से 24 नवंबर तक पहला कैंप खदरी खड़कमाफ़ पंचायत घर में आयोजित किया जाएगा। इस कैंप का फायदा खदरी खड़कमाफ़, श्यामपुर, सिंराई और असैना पंचायत क्षेत्रों के लोगों को मिलेगा। यह क्षेत्र घनी आबादी वाला है और यहां बड़ी संख्या में लोग आधार अपडेट कराने पहुंचने की संभावना है।
इसके बाद 25 से 29 नवंबर तक कैंप रायवाला प्राइमरी स्कूल के पास आंगनबाड़ी केंद्र 2 में लगेगा। इस कैंप से रायवाला, गौहरीमाफी और खाण्डगांव के ग्रामीण लाभान्वित होंगे। रायवाला क्षेत्र में बड़ी जनसंख्या होने के कारण प्रशासन ने यहां पांच दिनों तक कैंप चलाने का निर्णय लिया है।
30 नवंबर से 4 दिसंबर तक कैंप भट्टोवाला पंचायत घर में आयोजित होगा। इस अवधि में गढ़ी मयचक, भट्टोवाला और गुमानीवाला गांवों के निवासियों को आधार अपडेट कराने की सुविधा दी जाएगी। इन गांवों में कई लोगों के आधार में पता और मोबाइल नंबर अपडेट कराने की आवश्यकता सामने आई थी।
इसके बाद 5 से 9 दिसंबर तक कैंप छिद्दरवाला पंचायत घर में लगाया जाएगा। इस कैंप में छिद्दरवाला, चकजोगीवाला, साबहनगर, खैरीकला और खैरीखुर्द के ग्रामीण शामिल होंगे। प्रशासन ने बताया कि इस क्षेत्र के कई गांव जंगल से सटे हैं, इसलिए यहां कैंप लगाना ग्रामीणों के लिए बड़ी राहत साबित होगा।
10 से 14 दिसंबर तक आधार कैंप बैराज स्थित गंगेश्वर महादेव परिसर में आयोजित किया जाएगा। यह स्थान आसपास के क्षेत्रों के लिए केंद्रीय रूप से सुविधाजनक माना जाता है।
अगले चरण में 15 से 19 दिसंबर तक कैंप प्रतीत नगर हाट बाजार स्थित मिलन केंद्र में लगाया जाएगा। इस कैंप से प्रतीत नगर और हरिपुरकलां गांवों के लोग लाभ उठा सकेंगे। हाट बाजार के कारण यहां लोगों की पहुंच आसान रहती है, इसलिए प्रशासन ने इस स्थान को चुना है।
अंतिम चरण में 20 से 24 दिसंबर तक कैंप श्यामपुर पंचायत भवन, भल्ला फॉर्म में आयोजित होगा। यह टीम दिसंबर के आखिरी हफ्ते में यहां पहुंचकर ग्रामीणों का आधार अपडेट करेगी।
तहसील प्रशासन ने कहा कि ग्रामीण अपने साथ आवश्यक दस्तावेज जैसे पहचान पत्र, पुराना आधार कार्ड, पता प्रमाण जरूर लेकर आएं, ताकि प्रक्रिया बिना रुकावट पूरी हो सके।प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि इस बार चल रहे ग्राम स्तरीय कैंपों के माध्यम से बड़ी संख्या में लोग अपने आधार में सुधार करा पाएंगे।
