ऋषिकेश की बेटी किरन नेगी ने किया कमाल, UKPSC में दूसरी उपलब्धि हासिल

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश: मजबूत इच्छाशक्ति, निरंतर प्रयास और परिवार की जिम्मेदारियों के बीच संतुलन बनाकर आगे बढ़ने की प्रेरक मिसाल पेश की है ऋषिकेश की किरन नेगी ने। पहले उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ,UKPSCकी परीक्षा में सहायक लेखाकार के पद पर चयन पाकर अपनी पहचान बनाई थी, और अब एक बार फिर कड़ी प्रतिस्पर्धा को पार करते हुए उन्होंने सहायक सांख्यिकी अधिकारी के पद में भी अपनी जगह बना ली है।

किरन नेगी की यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि वे पिछले कई वर्षों से नौकरी के साथ-साथ गृहस्थी की जिम्मेदारियों को निभा रही हैं। इसके बावजूद उन्होंने अपने लक्ष्य को कभी धुंधला नहीं होने दिया। सीमित समय में पढ़ाई करने की चुनौती उनके लिए नई नहीं थी, लेकिन उन्होंने हर बार खुद को बेहतर साबित किया। सुबह-शाम के छोटे-छोटे घंटों में की गई पढ़ाई और सतत आत्मअनुशासन की बदौलत आज उन्होंने एक और मुकाम हासिल किया है।

देहरादून में पीएफ विभाग में कार्यरत उनके पति का निरंतर सहयोग भी उनके सफर का मजबूत आधार रहा। परिवार ने हमेशा उनका हौसला बढ़ाया, जिससे किरन की आगे बढ़ने की ऊर्जा और बढ़ी।

राजधानी देहरादून में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किरन नेगी को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए उनकी मेहनत, लगन और धैर्य की प्रशंसा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की बेटियाँ हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं और नई पीढ़ी को प्रेरित कर रही हैं। किरन जैसे युवा प्रतिभागियों की सफलताएँ राज्य को गर्व का अवसर देती हैं।

किरन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार, पति, गुरुजनों और अपने अटूट विश्वास को दिया। उन्होंने कहा कि कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं होता, यदि मेहनत और दृढ़ निश्चय साथ हो। साथ ही संदेश दिया कि नौकरी और परिवार के बीच संतुलन बनाते हुए भी सपने पूरे किए जा सकते हैं।

किरन नेगी की इस उपलब्धि से उनके गृह क्षेत्र ऋषिकेश में खुशी का माहौल है। सामाजिक संगठनों और शिक्षकों ने भी उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Ad