एसजीआरआर पब्लिक स्कूल बसन्त विहार का वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

खबर शेयर करें -

देहरादून : गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, बसन्त विहार, देहरादून में वार्षिकोत्सव बड़े उत्साह, गरिमा और सांस्कृतिक विविधता के साथ आयोजित किया गया। पूरे परिसर में उत्सव जैसा माहौल रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, जिसमें विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. सुनीता रावत, मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल, डीआईजी एस.एस. कोठियाल, डीजीएम शशि कपूर, तथा शिक्षा अधिकारी विजय चंद्र नौटियाल, विनय मोहन थपलियाल और विशाल सावन सहित अन्य विशिष्ट अतिथि शामिल रहे। कार्यक्रम की शुरुआत गढ़वाली सरस्वती वंदना की मधुर प्रस्तुति से हुई, जिसने पूरे वातावरण को भक्ति और शांति से भर दिया। इसके बाद इंटहाउस शारीरिक व्यायाम, पिरामिड निर्माण और तालबद्ध पीटी प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अशोक हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा साबित की, वहीं शिवाजी हाउस और टैगोर हाउस संयुक्त रूप से द्वितीय, तथा रमन हाउस तृतीय स्थान पर रहा। इस प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका विशाल सावन ने निभाई।

मिडिल ब्रांच के छात्रों ने गुजरात के प्रसिद्ध गरबा की रंगारंग प्रस्तुति से कार्यक्रम में ऊर्जा भर दी। प्राइमरी ब्रांच के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी दर्शकों का दिल जीत लिया। मंच पर प्रस्तुत ‘गोवा कार्निवल’ की झलक कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बनी और दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट ने छात्रों का उत्साह और बढ़ा दिया।मुख्य अतिथि कुसुम कण्डवाल ने अपने संबोधन में छात्रों की प्रतिभा की मुक्त-कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आज की डिजिटल दुनिया में सोशल मीडिया का सोच-समझकर उपयोग करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सोशल मीडिया और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एआई का गलत दुरुपयोग बच्चों की सोच, व्यवहार और भविष्य को प्रभावित कर सकता है। इसलिए अभिभावकों और शिक्षकों की जिम्मेदारी है कि बच्चों को इसके सकारात्मक उपयोग की ओर प्रेरित करें।उन्होंने कहा कि महिला परिवार की धुरी होती है, जो पूरे घर को संस्कारों से आकार देती है। अच्छे संस्कार, अनुशासन और लक्ष्य ही किसी भी बच्चे को सफलता की राह पर ले जाते हैं। कण्डवाल ने नशा मुक्ति का संदेश देते हुए कहा कि समाज और परिवार की संयुक्त भूमिका ही युवाओं को सही दिशा प्रदान कर सकती है।

इस अवसर पर प्रधानाचार्या डॉ. सुनीता रावत ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। विद्यालय के एक छात्र ने जिला और राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग के लिए स्थान बनाया है, जो विद्यालय के लिए गौरव का विषय है। खेल-कूद, सामान्य ज्ञान और विभिन्न सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में भी छात्रों ने उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं।श्री गुरुराम राय एजुकेशन मिशन के अधिकारी वी.सी. नौटियाल और विनय मोहन थपलियाल ने भी छात्रों के उत्साह और विद्यालय की उपलब्धियों की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर ओवरऑल ट्रॉफी टैगोर हाउस को प्रदान की गई।

कार्यक्रम का संचालन सुनीता नेगी ने किया, जबकि कार्यक्रम के सफल संचालन और समन्वय में ऋतु गुप्ता, प्रमोद रावत और डॉ. सुधांशु ध्यानी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।एसजीआरआर वसंत विहार के मिडिल ब्रांच इंचार्ज मनीषी मेहरा और प्राइमरी ब्रांच इंचार्ज मिंतुष कपूर की उपस्थिति भी कार्यक्रम को विशेष रूप से महत्वपूर्ण बनाती रही।वार्षिकोत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ और छात्रों की प्रस्तुतियों ने इसे यादगार बना दिया।

Ad