शेमरॉक सनशाइन स्कूल का वार्षिक उत्सव सांस्कृतिक रंगों , छात्र-छात्राओं ने मोहा मन

खबर शेयर करें -

देहरादून : देहरादून में स्थित शेमरॉक सनशाइन स्कूल का वार्षिक उत्सव इस वर्ष बेहद और आकर्षक रहा। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने अपनी विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया। गीत, नृत्य, नाटक और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने पूरे वातावरण को उल्लास और उत्साह से भर दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मनमोहक ग्रुप डांस प्रस्तुत कर तालियों की गड़गड़ाहट बटोरी। मध्य वर्ग के छात्रों ने भारतीय विविधता पर आधारित सांस्कृतिक नृत्य-नाटिका प्रस्तुत की, जिसमें देश की लोक संस्कृतियों का सुंदर मिश्रण देखने को मिला।

सीनियर वर्ग के छात्रों ने आधुनिक और शास्त्रीय नृत्य शैलियों का बेहतरीन मेल पेश किया, जिसे दर्शकों ने खड़े होकर सराहा। बच्चों की ऊर्जा, तालमेल और रचनात्मकता ने यह साबित कर दिया कि विद्यालय न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि सांस्कृतिक गतिविधियों में भी उत्कृष्टता की ओर अग्रसर है।

विद्यालय प्रबंधन ने बच्चों के प्रतिभा प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, टीम वर्क और रचनात्मक अभिव्यक्ति को बढ़ावा देते हैं। अभिभावकों ने भी बड़े उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया और अपने बच्चों की प्रस्तुतियों पर गर्व व्यक्त किया।

वार्षिक उत्सव का समापन पुरस्कार वितरण और राष्ट्रीय गीत के साथ हुआ। पूरे कार्यक्रम में विद्यार्थियों के उत्साह और विद्यालय की उत्कृष्ट तैयारी की झलक साफ दिखाई दी, जिसने इस उत्सव को यादगार बना दिया।

Ad