हल्द्वानी में सामाजिक सद्भाव गोष्ठी, होसबाले बोले हर व्यक्ति निभाए अपनी भूमिका

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड: हल्द्वानी में आयोजित सामाजिक सद्भाव गोष्ठी के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने समाज की एकता, सहयोग और सेवा के महत्व पर विस्तार से अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि एक सशक्त और समृद्ध समाज के निर्माण में प्रत्येक व्यक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कार्य की प्रकृति और जिम्मेदारियां भले ही अलग-अलग हों, लेकिन आपसी समन्वय, सहयोग और संवेदनशीलता ही समाज को मजबूत आधार प्रदान करते हैं।

होसबाले ने कहा कि समाज के कमजोर और वंचित वर्गों की सेवा केवल एक कर्तव्य नहीं, बल्कि नैतिक उत्तरदायित्व भी है। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि जिन्हें समाज में अधिक अवसर और संसाधन मिले हैं, वे जरूरतमंदों के लिए मार्गदर्शक और सहारा बनें। उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता तभी संभव है, जब समाज का हर वर्ग अपने दायित्व को समझकर आगे आए।

उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्र निर्माण केवल सरकारों या संगठनों के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता। समाज के हर व्यक्ति को अपनी सामर्थ्य के अनुसार सेवा और सहयोग के कार्यों में जुटना होगा। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि छोटे-छोटे प्रयास भी बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं, बशर्ते उन्हें सामूहिक भावना और एकजुटता के साथ किया जाए।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि और संघ के स्वयंसेवक मौजूद रहे। गोष्ठी का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों में सद्भाव, एकता और सहयोग की भावना को बढ़ावा देना था।

कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों ने सामाजिक जागरूकता और सेवा कार्यों से जुड़ने का संकल्प लिया।

Ad