देहरादून में तेज रफ्तार पर लगेगी लगाम, शहर में लगेंगे 59 हाई-टेक निगरानी कैमरे
देहरादून: राजधानी देहरादून में सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने और लगातार बढ़ रहे सड़क दुर्घटना मामलों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन एक बड़ी पहल शुरू करने जा रहा है। शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों और दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में अब कुल 59 अत्याधुनिक कैमरे लगाए जाएंगे, जिनके माध्यम से तेज रफ्तार और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर तुरंत कार्रवाई संभव हो सकेगी।
सूत्रों के अनुसार, इन 59 कैमरों में से 15 कैमरे स्पीड लिमिट वॉयलेशन डिटेक्शन सिस्टम से लैस होंगे। ये कैमरे उन मार्गों पर लगाए जाएंगे, जहां वाहन चालक निर्धारित गति सीमा का सबसे अधिक उल्लंघन करते हैं और जहां दुर्घटनाएं अक्सर होती रहती हैं। इन स्मार्ट कैमरों की खासियत यह है कि ये न केवल वाहन की स्पीड रिकॉर्ड करेंगे, बल्कि वाहन का नंबर, समय, और लोकेशन सहित पूरा डिजिटल रिकॉर्ड भी पुलिस कंट्रोल रूम को भेजेंगे। इसके आधार पर ई-चालान तुरंत जारी किया जाएगा।

पुलिस विभाग का कहना है कि शहर में बढ़ते यातायात दबाव और लापरवाह ड्राइविंग को नियंत्रित करने के लिए हाई-टेक तकनीक का इस्तेमाल अब बेहद जरूरी हो गया है। ये कैमरे चौक-चौराहों, हाईवे जंक्शनों, व्यस्त बाजार क्षेत्रों और स्कूल कॉलेज के आसपास लगाए जाएंगे, जहां जोखिम अधिक होता है।
अधिकारियों ने बताया कि कैमरा इंस्टॉलेशन का काम चरणबद्ध तरीके से शुरू हो चुका है और आने वाले कुछ हफ्तों में यह पूरी तरह संचालन में आ जाएगा। इसके बाद तेज रफ्तार वाहनों की पहचान, नियम उल्लंघन और सड़क सुरक्षा प्रबंधन पूरी तरह डिजिटल और पारदर्शी हो जाएगा।
स्थानीय निवासियों का भी कहना है कि शहर में बढ़ती रफ्तार और अव्यवस्थित यातायात को देखते हुए यह कदम अत्यंत आवश्यक था। स्मार्ट कैमरों के लगने से दुर्घटनाओं में कमी आने की उम्मीद जताई जा रही है।
पुलिस का दावा है कि इन अत्याधुनिक कैमरों के माध्यम से न केवल सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी, बल्कि यातायात व्यवस्था भी अधिक सहज और सुरक्षित बन सकेगी।
