बाजपुर में महिला योगासन लीग का सफल आयोजन, 80 से अधिक खिलाड़ियों ने लिया भाग

खबर शेयर करें -
  • महिलाओं की खेल भागीदारी बढ़ाने हेतु बाजपुर में अस्मिता योगासन सिटी लीग का सफल आयोजन
  • इस लीग का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को खेल का अनुभव प्रदान करना और खेलों में उनकी भागीदारी को बढ़ाना था
  • योग को नेशनल गेम्स में शामिल करने के बाद युवाओं में अब क्रेज बढ़ा है योग के प्रति  

​बाजपुर: उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर में योग को लेकर शानदार लीग आयोजित हुई.  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाजपुर के मल्टीपरपज हॉल में उत्तराखंड योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन (UKYSA) द्वारा, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (SAI) और खेलो इंडिया की पहल के तहत ‘अस्मिता योगासन सिटी लीग’ का सफल आयोजन किया गया। 30 अक्टूबर 2025 को आयोजित इस लीग का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को खेल का अनुभव प्रदान करना और खेलों में उनकी भागीदारी को बढ़ाना था।

80 से अधिक महिला खिलाड़ियों ने लिया भाग-

​इस प्रतियोगिता में बाजपुर, काशीपुर, खटीमा, नैनीताल, रामनगर सहित विभिन्न शहरों से 80 से अधिक महिला योगासन खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। खिलाड़ियों ने दो खेल स्पर्धाओं – ट्रेडिशनल योगासन और सुपाइन इंडिविजुअल – में अपना कौशल दिखाया। प्रतियोगिता को अंडर-18 और 18 से ऊपर दो आयु वर्गों में संपन्न कराया गया।

​ अस्मिता का उद्देश्य: महिलाओं को प्रेरित करना-

​प्रतियोगिता का शुभारंभ बाजपुर महाविद्यालय के प्राचार्य व आयोजन के वरिष्ठ अतिथि डॉ वी के सिंह, UKYSA के सचिव रं जीत सिंह, महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ विकास रंजन, योग प्रभारी डॉ सूरजपाल सिंह, डॉ मनुहार आर्य, और जिला संयोजक करुणा आर्य द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।​UKYSA के सचिव रंजीत सिंह ने बताया कि यह भारत सरकार के खेल मंत्रालय की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका मुख्य उद्देश्य योगासन खेल में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाना और उन्हें प्रतिस्पर्धा का अनुभव प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि ‘अस्मिता’ (ASMITA) का पूरा नाम है: Achieving Sports Milestone by Inspiring Women through Action। यह लीग युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की बड़ी पहल ‘खेलो इंडिया अस्मिता महिला लीग’ का एक हिस्सा है।

योग तनाव कम कर उज्जवल भविष्य बनाता है: डॉ वी के सिंह

​विशिष्ट अतिथि डॉ वी के सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में, जहाँ तनाव और अस्वस्थ जीवनशैली आम है, वहाँ योग एक ऐसे साधन के रूप में उभरा है जो न केवल हमारे शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि हमारे भविष्य को भी उज्जवल बनाने की क्षमता रखता है। उन्होंने कहा कि नियमित योगाभ्यास एक मजबूत, केंद्रित और सकारात्मक व्यक्तित्व का निर्माण करके उज्जवल भविष्य के द्वार खोलता है।

विजेता महिला खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित-

​प्रतियोगिता के समापन पर, स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा, प्राध्यापक डॉ मनुहार आर्य व संस्था के सचिव रंजीत सिंह के द्वारा प्रमाण पत्र व पदक देकर सम्मानित किया गया।

​प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे-

​U-18 (सुपाइन) स्पर्धा में कृपा डंगवाल ने प्रथम, गार्गी पंत ने द्वितीय और तनिष्का शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

​U-18 (ट्रेडिशनल योगासन) स्पर्धा में एक बार फिर कृपा डंगवाल ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि आकृति नेगी दूसरे और लक्षिता देवपा तीसरे स्थान पर रहीं।

​18 से ऊपर (सुपाइन) वर्ग में रेनू ने प्रथम, सिया केशवानी ने द्वितीय और दीक्षा मेहरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

​18 से ऊपर (ट्रेडिशनल) स्पर्धा में दीक्षा मेहरा ने पहला स्थान पाया। इस वर्ग में सोनी बिष्ट दूसरे और रेनू तीसरे स्थान पर रहीं।

Ad