कोटा मुरादनगर पहुंची सत्य साईं संजीवनी डॉक्टर्स की टीम

गर्भवती महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों का हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण
धनौरी( बहादराबाद, हरिद्वार)। श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल, रायवाला के द्वारा ब्लॉक बहादराबाद के अंतर्गत ग्राम कोटा मुरादनगर में एक निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प में गर्भवती महिलाओं, बच्चों और वृद्ध जनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
मुख्य चिकित्सक डॉ. दास, डॉ. सूरज, डॉ. नितिन और डॉ. रजनी के साथ-साथ टीम की अन्य सदस्य चित्रवीर क्षेत्री, डॉ. अल्का, डॉ. आकृति, पूनम्मा सिस्टर, मुकेश्वरी, मनीषा, प्रभा सिस्टर, पूजा, शाक्षी, विन्नी, कोमल, कंचन और सोनम ने भी सेवाएं दीं। कुल 45 लोगों ने इस कैम्प में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया।

ग्राम प्रधान मुजम्मिल अली ने बताया कि रुड़की और हरिद्वार जैसी जगहें यहां से काफी दूर हैं, जिससे ग्रामीणों को समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पातीं। कई परिवार आर्थिक रूप से कमजोर हैं और बेहतर इलाज नहीं ले पाते। उन्होंने कहा — “आज श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल रायवाला की टीम यहां आई है, जिससे गर्भवती महिलाओं और बच्चों को बड़ा लाभ मिला है। अब ग्रामीणों को डिलीवरी या अन्य इलाज के लिए महंगे अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। रायवाला में उन्हें निःशुल्क और उत्कृष्ट सेवा मिलेगी।”
डॉ. रजनी ने बताया कि यह इलाका दुर्गम क्षेत्रों में से है। ग्रामीण महिलाएं अक्सर अपनी डिलीवरी घर पर करवाती हैं, जो कि जोखिम भरा होता है। मजबूरन निजी अस्पतालों में जाना पड़ता है जो काफी महंगा पड़ता है। इस कैम्प में महिलाओं को जागरूक किया गया कि वे रायवाला अस्पताल में सुरक्षित और निःशुल्क प्रसूति सेवाओं का लाभ उठा सकती हैं।

अंत में ग्राम प्रधान मुजम्मिल अली ने सभी डॉक्टरों और टीम का धन्यवाद करते हुए उन्हें सम्मानित किया और कहा कि ऐसी पहलें ग्रामीण स्वास्थ्य के लिए अत्यंत सराहनीय हैं। इस अवसर पर ग्राम के लोग रहे मौजूद।
