पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रेरणा से ही संभव हुआ उत्तराखंड का निर्माण: सीएम धामी

खबर शेयर करें -

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य का निर्माण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की दूरदर्शी सोच और दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति का परिणाम है। सीएम धामी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उन्होंने वाजपेयी जी के योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने उत्तराखंड को अलग राज्य का दर्जा देकर यहां के लोगों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा किया। उन्होंने कहा कि वाजपेयी का उत्तराखंड के प्रति विशेष लगाव था और वे पहाड़ी क्षेत्रों के विकास, संस्कृति और सामरिक महत्व को भली-भांति समझते थे। उनके निर्णय ने प्रदेश को अपनी पहचान, प्रशासनिक सशक्तता और विकास की नई दिशा दी।

सीएम धामी ने कहा कि वाजपेयी का नेतृत्व राष्ट्रहित, लोकतांत्रिक मूल्यों और समावेशी विकास का प्रतीक रहा है। उनके कार्यकाल में लिए गए ऐतिहासिक फैसलों ने न केवल उत्तराखंड बल्कि पूरे देश के विकास को गति दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज राज्य सरकार अटल के विचारों और आदर्शों से प्रेरणा लेकर उत्तराखंड को आत्मनिर्भर, सशक्त और समृद्ध बनाने की दिशा में कार्य कर रही है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार बुनियादी ढांचे के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, रेल और पर्यटन के क्षेत्र में तेजी से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सीमांत क्षेत्रों के विकास और युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है।

प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी के राष्ट्र निर्माण में दिए गए अतुलनीय योगदान को याद किया गया और उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया।

Ad