मैनपुरी में दर्दनाक हादसा 11 वर्षीय बालक की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत

खबर शेयर करें -

उत्तर प्रदेश : मैनपुरी जनपद में गुरुवार को हुए एक हृदयविदारक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। यहां खेत में खेल रहे 11 वर्षीय बालक की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। बालक पेड़ पर चढ़ा ही था कि अचानक ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की लाइन से उसका संपर्क हो गया। तेज करंट लगने से वह पेड़ से नीचे गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बालक अपने दोस्तों के साथ खेतों की ओर गया था। वहां वह एक पेड़ पर चढ़ने लगा। पेड़ के ठीक ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही थी। किसी को अंदाजा नहीं था कि यह हादसा इस कदर जानलेवा साबित होगा। जैसे ही बच्चे का हाथ तार के संपर्क में आया, वह जोरदार आवाज के साथ झुलस गया और पेड़ से नीचे गिर पड़ा। अन्य बच्चे घबरा गए और शोर मचाने लगे। ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो देखा कि बच्चा अचेत अवस्था में पड़ा है। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मां और पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में मातम छा गया। ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि यह कोई पहली घटना नहीं है, कई बार बिजली विभाग से इन तारों को ऊंचा करने और दुरुस्त करने की मांग की गई थी। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि तार बहुत नीचे से गुजरते हैं, जिससे खतरा हमेशा बना रहता है। शिकायतों के बावजूद विभाग ने इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विभाग की घोर लापरवाही के कारण एक मासूम की जान चली गई।गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलाने की मांग की। पुलिस प्रशासन को भी सूचना दी गई, जिसके बाद थाना क्षेत्र की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं, मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के कर्मियों ने हाईटेंशन लाइन की जांच की और विभागीय रिपोर्ट तैयार की।

अधिकारियों ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी स्तर पर लापरवाही सामने आती है, तो संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पीड़ित परिवार को सहायता राशि दिलाने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।गांव के लोगों ने सरकार से मांग की है कि बिजली विभाग की अनदेखी से हुई इस मौत की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर बिजली व्यवस्था की लापरवाहियों को उजागर कर दिया है। ग्रामीण इलाकों में झूलते हुए तार और जर्जर पोल आए दिन हादसों को जन्म दे रहे हैं। लेकिन विभागीय अनदेखी के चलते ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रुकने का नाम नहीं ले रही।

Ad