रायवाला में शराब ठेके के बाहर दो गुटों में मारपीट, खड़ी कारों के शीशे तोड़े;

खबर शेयर करें -

रायवाला: क्षेत्र में देर शाम अंग्रेज़ शराब की दुकान के बाहर उस समय हड़कंप मच गया जब नशे में धुत्त दो गुटों के बीच मामूली कहासुनी ने मारपीट का रूप ले लिया। देखते ही देखते दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला बोल दिया। विवाद इतना बढ़ा कि मौके पर मौजूद लोग भी सहम गए और दुकान के आसपास अफरा-तफरी फैल गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शराब के ठेके के सामने पहले दोनों गुटों के बीच किसी बात को लेकर तीखी नोकझोंक हुई, जिसके बाद मामला हाथापाई में बदल गया। मारपीट के दौरान हमलावरों ने ठेके के बाहर खड़ी दो कारों को भी निशाना बनाया। गुस्साए युवकों ने कारों पर पथराव कर उनके शीशे तोड़ दिए और वाहनों को कई जगह से क्षतिग्रस्त कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर एकत्रित हो गए। वहीं पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया। हालांकि हमलावर पुलिस के पहुंचने से पहले ही मौके से फरार हो गए।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि शराब की दुकान के बाहर अक्सर नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है, जिससे आए दिन विवाद और उत्पात की स्थिति बनी रहती है। लोगों ने मांग की है कि पुलिस नियमित गश्त बढ़ाए और ठेके के आसपास सुरक्षा व्यवस्थाएं सख्त की जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगालकर मारपीट में शामिल युवकों की पहचान जुटाने में लगी है। मामले में आवश्यक कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

Ad