ऋषिकेश: कबाड़ की दुकान में आग से युवक की मौत, माँ ने टूटी उंगलियों से किया पहचान

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश: हीरा लाल मार्ग स्थित एक कबाड़ की दुकान में रविवार देर शाम आग लगने की एक रहस्मयी घटना सामने आई है, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। लगभग दो घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया।

घटना के बाद दुकान के अंदर से एक युवक का शव बरामद हुआ था, जिसकी तत्काल पहचान नहीं हो पाई थी। ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि अब मृतक की पहचान उसकी माँ द्वारा कर ली गई है।

मृतक की माँ बुच्ची देवी (पति स्वर्गीय रामप्रसाद), मूल रूप से गोरखपुर, उत्तर प्रदेश की निवासी हैं और वर्तमान में ऋषिकेश के गोविंद नगर इलाके में एक झुग्गी में रहती हैं। उन्होंने बताया कि उनका 21 वर्षीय बेटा रोहित कबाड़ का काम करता था और नशे का आदी था।

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान उसकी माँ ने उसकी टूटी हुई उंगलियों को देखकर की, जो कबाड़ के काम के दौरान खराब हो गई थीं। मामले की जाँच जारी है।

Ad