रक्तदान कर दोनों भाई–बहन ने मनाया मां का जन्मदिन, पेश की खास मिसाल

खबर शेयर करें -

परिवर्तन चेरिटेबल ब्लड सेंटर, ऋषिकेश में शुभम और नेहाल ने मां के 54वें जन्मदिन पर किया रक्तदान

ऋषिकेश। परिवर्तन चेरिटेबल ब्लड सेंटर में शुक्रवार को एक प्रेरणादायक पहल देखने को मिली, जब एडवोकेट शुभम गुप्ता और उनकी बहन नेहाल गुप्ता ने अपनी माता संगीता गुप्ता के 54वें जन्मदिवस पर रक्तदान कर समाज में सकारात्मक संदेश दिया।

दोनों भाई–बहनों ने बताया कि“मां के जन्मदिन को सिर्फ सेलिब्रेशन नहीं, बल्कि किसी के जीवन को बचाने के अवसर के रूप में मनाना ही सच्ची खुशियों का रूप है।”

उन्होंने कहा कि आजकल लोग रक्तदान को लेकर अनावश्यक डर रखते हैं, जबकि यह सुरक्षित, सरल और बेहद जरूरतमंद लोगों के लिए जीवनदान बन जाता है।

ब्लड सेंटर की टीम ने शुभम और नेहाल की पहल की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं के ऐसे कदम समाज में जागरूकता फैलाते हैं और दूसरों को भी प्रेरित करते हैं।रक्तदान के बाद दोनों ने अपील की कि“हर युवा साल में कम से कम एक बार रक्तदान जरूर करे।

जन्मदिन, सालगिरह या किसी भी खास दिन पर यह एक अनमोल उपहार है।”मां संगीता गुप्ता ने भी अपने बच्चों के इस अनोखे उपहार को सबसे बड़े आशीर्वाद के रूप में स्वीकार किया और कहा कि“यदि हमारा परिवार किसी जरूरतमंद की मदद कर पाया, इससे बड़ा उपहार और क्या होगा।

”परिवर्तन चेरिटेबल ब्लड सेंटर लगातार इस तरह की प्रेरणादायक कहानियों के माध्यम से युवाओं को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करता आ रहा है।

Ad