ऋषिकेश को 31 तक बाल श्रम मुक्त बनाने का लक्ष्य, श्रम विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश क्षेत्र को आगामी 31 तारीख तक पूरी तरह बाल श्रम मुक्त बनाने के लक्ष्य के साथ श्रम विभाग ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में विभाग ने नई सहयोगी संस्थाओं के साथ मिलकर बाज़ार क्षेत्रों में व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाया।

अभियान के दौरान श्रम विभाग की टीम ने मुख्य बाज़ार, दुकानों, प्रतिष्ठानों और ठेलों पर पहुंचकर व्यापारियों व स्थानीय लोगों से संवाद किया। अधिकारियों ने व्यापारियों से अपील की कि वे किसी भी परिस्थिति में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को मजदूरी या काम पर न रखें। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि बाल श्रम न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि बच्चों के भविष्य और उनके अधिकारों पर गहरा आघात भी है।

अधिकारियों ने दुकानदारों को यह समझाया कि बाल श्रम से जुड़े मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी। अभियान में शामिल स्वयंसेवी संस्थाओं ने पोस्टर, पंपलेट और घोषणाओं के माध्यम से लोगों को जागरूक किया तथा बच्चों के संरक्षण से जुड़े कानूनों की जानकारी भी दी।

श्रम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लक्ष्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने के लिए नियमित निरीक्षण किए जाएंगे। जहां भी बाल श्रम के मामले पाए जाएंगे, वहां त्वरित कार्रवाई व बच्चों के पुनर्वास की प्रक्रिया सुनिश्चित की जाएगी।

विभाग का मानना है कि स्थानीय व्यापारियों, सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों के सहयोग से ऋषिकेश को पूरी तरह बाल श्रम मुक्त क्षेत्र बनाया जा सकता है।

Ad