ऋषिकेश में बिजली लाइनों को भूमिगत करने की तैयारी, त्रिवेणी घाट रोड से होगी शुरुआत

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश शहर और आसपास के निकाय क्षेत्रों में विद्युत लाइनों को भूमिगत करने की बहुप्रतीक्षित योजना अब धरातल पर उतरने जा रही है। ऊर्जा निगम की ओर से इस महत्वपूर्ण कार्य को जनवरी के पहले सप्ताह से शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। योजना के तहत सबसे पहले चारधाम यात्रा से जुड़े प्रमुख क्षेत्रों में बिजली की ओवरहेड लाइनों को हटाकर उन्हें भूमिगत किया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को सुरक्षित और सुचारू विद्युत आपूर्ति मिल सके।

ऊर्जा निगम के अधिकारियों के अनुसार, इस अभियान की शुरुआत ऋषिकेश के सबसे व्यस्त और महत्वपूर्ण मार्ग त्रिवेणी घाट रोड से की जाएगी। यह मार्ग न केवल शहर का प्रमुख यातायात केंद्र है, बल्कि चारधाम यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की आवाजाही भी यहीं से होती है। वर्तमान में सड़क के दोनों ओर फैली बिजली की तारें आए दिन तकनीकी दिक्कतों और दुर्घटनाओं का कारण बनती रही हैं, जिससे निजात दिलाने के उद्देश्य से भूमिगत कार्य को प्राथमिकता दी गई है।

परियोजना के तहत पुराने बिजली पोल और ऊपर से गुजरने वाली लाइनों को हटाकर भूमिगत केबल बिछाई जाएंगी। इससे न केवल शहर की सुंदरता में इजाफा होगा, बल्कि मौसम खराब होने या तेज आंधी-तूफान के दौरान होने वाली बिजली आपूर्ति की बाधाएं भी कम होंगी। ऊर्जा निगम का दावा है कि इस कार्य से विद्युत व्यवस्था अधिक सुरक्षित, टिकाऊ और भरोसेमंद बनेगी।

अधिकारियों ने बताया कि त्रिवेणी घाट रोड पर काम पूरा होने के बाद चरणबद्ध तरीके से अन्य प्रमुख मार्गों, चारधाम यात्रा मार्ग और आसपास के निकाय क्षेत्रों में भी यही प्रक्रिया अपनाई जाएगी। कार्य के दौरान यातायात और आमजन को कम से कम असुविधा हो, इसके लिए जिला प्रशासन और नगर निगम के साथ समन्वय बनाकर योजना तैयार की जा रही है।

स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों ने भी इस फैसले का स्वागत किया है। उनका कहना है कि भूमिगत विद्युत लाइनें शहर को आधुनिक स्वरूप देने के साथ-साथ दुर्घटनाओं की आशंका को भी काफी हद तक कम करेंगी। कुल मिलाकर, यह परियोजना ऋषिकेश की बिजली व्यवस्था और शहरी ढांचे को मजबूत बनाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।

Ad