सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र-छात्राओं ने निकाली भव्य प्रभात फेरी, गूंजे देशभक्ति के नारों से गलियां

खबर शेयर करें -

डोईवाला: सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ भव्य प्रभात फेरी निकाली। सुबह-सुबह विद्यालय परिसर से आरंभ हुई यह प्रभात फेरी नगर की गलियों से गुजरते हुए देशभक्ति और संस्कारों का अद्भुत संदेश देती रही। “वंदे मातरम्”, “भारत माता की जय” और “जय श्रीराम” जैसे जोशीले नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा।प्रभात फेरी में सैकड़ों छात्र-छात्राएं पारंपरिक वेशभूषा में सजे-धजे नजर आए। बच्चों के हाथों में तिरंगे झंडे और विद्यालय के ध्वज लहरा रहे थे। नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर बच्चों का स्वागत किया और विद्यालय के इस प्रयास की सराहना की। प्रभात फेरी में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं, अभिभावकों और प्रबंधन समिति के सदस्यों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि इस प्रभात फेरी का उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम, अनुशासन, एकता और समाज सेवा की भावना का विकास करना है। उन्होंने कहा कि विद्यालय केवल शिक्षा का केंद्र नहीं, बल्कि संस्कार निर्माण की एक पाठशाला है, जहाँ से बच्चों को देश और समाज के प्रति कर्तव्यों का बोध कराया जाता है।

प्रभात फेरी के बाद विद्यालय परिसर में एक संक्षिप्त सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और कविताएं प्रस्तुत कीं। ‘सारे जहां से अच्छा’, ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ और ‘जननी जन्मभूमि स्वर्ग से महान’ जैसे गीतों ने उपस्थित सभी लोगों को भावविभोर कर दिया।

विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के व्यक्तित्व निर्माण में अत्यंत सहायक होते हैं। उन्होंने शिक्षकों की मेहनत और छात्रों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर सदैव से शिक्षा के साथ संस्कारों के संवर्धन के लिए जाना जाता है।

कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान के साथ प्रभात फेरी का समापन हुआ। पूरे आयोजन में अनुशासन, समर्पण और भारतीय संस्कृति की झलक स्पष्ट दिखाई दी।

Ad