अमर बलिदानियों की याद में तिरंगा यात्रा, शौर्य स्थल से कारगिल स्मारक तक गूंजे देशभक्ति नारे

खबर शेयर करें -

देहरादून: विजय दिवस के पावन अवसर पर राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच द्वारा देहरादून में भावपूर्ण तिरंगा सम्मान यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा शौर्य स्थल से प्रारंभ होकर कारगिल स्मारक तक निकाली गई, जिसमें देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले अमर बलिदानियों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।

तिरंगे की शान और देशभक्ति के नारों से गूंजती इस यात्रा में राष्ट्रप्रेम और सैन्य सम्मान का अद्भुत संगम देखने को मिला। हाथों में तिरंगा लिए प्रतिभागियों ने शहीदों के बलिदान को नमन करते हुए भारत माता की जय और वंदे मातरम् के उद्घोष लगाए। यात्रा मार्ग पर देशभक्ति गीतों और नारों ने पूरे वातावरण को राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत कर दिया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों, युवाओं, छात्र-छात्राओं, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता की। पूर्व सैनिकों की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष गरिमा प्रदान की, वहीं युवाओं और विद्यार्थियों की भागीदारी ने आने वाली पीढ़ी में देशप्रेम और कर्तव्यबोध का संदेश दिया।

राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि विजय दिवस हमें भारतीय सेना के शौर्य, साहस और बलिदान की याद दिलाता है। तिरंगा सम्मान यात्रा का उद्देश्य केवल श्रद्धांजलि अर्पित करना ही नहीं, बल्कि समाज में राष्ट्रीय सुरक्षा, एकता और देशभक्ति की भावना को सुदृढ़ करना भी है।

कारगिल स्मारक पर पहुंचकर सभी प्रतिभागियों ने शहीदों को नमन किया और दो मिनट का मौन रखकर उनके अद्वितीय बलिदान को स्मरण किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।यह तिरंगा यात्रा न केवल अमर बलिदानियों के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक बनी, बल्कि देहरादून में विजय दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय एकता और सैन्य सम्मान का सशक्त संदेश भी देकर गई।

Ad