लक्ष्मण झूला पुलिस ने विदिशा की लापता युवती को लावारिस हालत में किया बरामद
ऋषिकेश : पौड़ी पुलिस की सतर्कता, संवेदनशीलता और कुशल कार्यशैली एक बार फिर सामने आई है। पुलिस टीम की समय पर की गई कार्रवाई से दो गुमशुदाओं की सकुशल घर वापसी हुई है, जिससे परिजनों के चेहरों पर खुशी लौट आई है। इसी क्रम में लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र से एक युवती की बरामदगी का मामला सामने आया है, जो मध्य प्रदेश के विदिशा जिले की निवासी है।
थाना अध्यक्ष संतोष पैथवाल के अनुसार, 4 दिसंबर 2025 को पुलिस टीम नियमित गश्त के दौरान लक्ष्मण झूला क्षेत्र में तैनात थी। इसी दौरान टीम को लगभग 20 वर्षीय एक युवती संदिग्ध परिस्थितियों में अकेली और लावारिस हालत में घूमती हुई दिखाई दी। युवती की स्थिति को देखते हुए पुलिस टीम उसे सुरक्षा के मद्देनज़र तुरंत थाने लेकर आई।

थाने में पूछताछ के दौरान युवती ने अपना नाम राजकुमारी, निवासी विदिशा, मध्य प्रदेश बताया। युवती भावनात्मक रूप से अस्थिर लग रही थी, जिसे देखते हुए पुलिस टीम ने उसकी सुरक्षा और मानसिक स्थिति को प्राथमिकता देते हुए संवेदनशीलता के साथ बातचीत की।
इसके बाद पुलिस टीम ने युवती के परिजनों का पता लगाने के लिए तत्काल प्रयास शुरू किए। अथक मेहनत और निरंतर प्रयासों के बाद पुलिस ने युवती के परिवार से संपर्क स्थापित किया। परिजनों ने जानकारी दी कि राजकुमारी 2 दिसंबर 2025 से घर से लापता थी तथा उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट मध्य प्रदेश में दर्ज कराई गई थी।
युवती की सुरक्षित बरामदगी की सूचना पाकर परिजन अत्यंत भावुक हो उठे। पुलिस ने उन्हें युवती को लेने के लिए थाना लक्ष्मण झूला आने का आग्रह किया।5 दिसंबर 2025 को परिवार थाने पहुंचा, जहाँ विधिक कार्यवाही पूर्ण करने के पश्चात युवती को उसके पिता श्री गंगाराम के सुपुर्द किया गया।

अपनी बेटी को सकुशल पाकर परिजनों ने राहत की सांस ली और पुलिस टीम के प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। पौड़ी पुलिस की इस कार्रवाई ने एक बार फिर साबित किया कि संवेदनशील दृष्टिकोण और त्वरित कार्रवाई किसी के जीवन में उम्मीद की नई किरण बन सकती है।
